#अब तक 50 देशों को हमारी वैक्सीन से मिली मदद, और देशों को वैक्सीन मुहैया कराने को हम प्रतिबद्ध : पीएम

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली : आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत में तैयार कोरोना वैक्सीन के लिए कहा कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में हमने करीब 50 देशों को ‘मेड इन इंडिया’ वैक्सीन उपलब्ध कराई है। स्वीडन में  लोफवेन के साथ एक वर्चुअल सम्मेलन का हिस्सा बनते हुए पीएम ने यह बात कही। प्रधानमंत्री  उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले दिनों में हम और देशों को वैक्सीन मुहैया कराने के लिए तैयार हैं।

आज कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि स्वीडन में बीते दिनों हुए हिंसक हमले को लेकर सभी भारतीय नागरिकों की ओर से मैं स्वीडन के लोगों के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं। हम प्रार्थना करते हैं कि इस हमले में घायल हुए लोग जल्द ठीक हों। स्वीडन में बीते बुधवार को एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया था, जिसमें आठ लोग घायल हो गए थे।

ALSO READ -  ममता का मोदी पर पलटवार , 'बंगाल में रहने वाला हर शख्स यहां का है'

You May Also Like