अब बंगाल में परिवर्तन होना तय, ख़त्म होगा ममता दीदी का खेल : जेपी नड्डा 

Estimated read time 1 min read

कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज ममता बनर्जी पर फिर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने बंगाल में इस बार परिवर्तन होने और राज्य में भाजपा सरकार बनने का दावा किया।

नड्डा बुधवार को हुगली जिले के तारकेश्वर में भारतीय जनता पार्टी  के उम्मीदवार स्वपन दासगुप्ता  के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। नड्डा ने कहा कि पहले चरण में 80 फीसद से अधिक मतदान होना साबित करता है कि राज्य के लोगों ने परिवर्तन का संकल्प ले लिया है। चुनाव शांतिपूर्ण होने से ममता दीदी घबरा गई हैं। नड्डा ने कहा कि ममता का भवानीपुर छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ना साबित करता है कि शुभेन्दु अधिकारी का राजनीतिक कद अब ममता से ऊंचा हो गया है।

ALSO READ -  उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत,कहा - मैंने कभी नहीं सोचा था की यहाँ तक पहुँचूँगा 

You May Also Like