अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स सप्लाई करने वाले ड्रग पेडलर सहित तीन लोगों को एनसीबी ने गोवा से किया गिरफ्तार

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स सप्लाई करने वाले ड्रग पेडलर सहित तीन लोगों को एनसीबी ने गोवा से किया गिरफ्तार

नारकोटिक्स क्रंट्रोल ब्यूरो ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को कथित रूप से ड्रग्स सप्लाई करने वाले पेडलर को गिरफ्तार किया है. एनसीबी के सूत्रों के हवाले से इस बारे में जानकारी मिली है कि नारकोटिक्स क्रंट्रोल ब्यूरो ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स मुहैया कराने वाले व्यक्ति सहित तीन लोगों को गोवा से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, एनसीबी ने गोवा में एंटी-नार्कोटिक्स अभियान के तहत की गई छापेमारी के दौरान दो विदेशियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह को ड्रग मुहैया कराने वाला शामिल है.

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

प्राप्त जानकारी केअनुसार, एनसीबी की महाराष्ट्र और गोवा की टीम ने 7 एवं 8 मार्च की मध्य रात्रि में गोवा के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की. बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में एनसीबी ड्रग्स ऐंगल की जांच कर रहा है. प्रवर्तन निदेशालय ने कथित तौर पर उस चैट को एनसीबी को सौंप दिया था, जिनमें ड्रग्स का जिक्र किया गया था. इसके बाद से एनसीबी इस मामले की जांच कर रही है. एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था, लेकिन एक महीने बाद उसे जमानत पर छोड़ दिया गया था. बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई में अपने घर पर मृत पाए गए थे.

ALSO READ -  ये कैसी शराबबंदी, महाराष्ट्र और गोवा से ज्यादा बिहार के पुरुष छलकाते हैं जाम
Translate »
Scroll to Top