अमरोहा मामला: माँ शबनम से मिलने रामपुर कारागार पहुँचा बेटा 

अमरोहा मामला: माँ शबनम से मिलने रामपुर कारागार पहुँचा बेटा 

रामपुर: यूपी के अमरोहा जिले के बावनखेड़ी में 14/15 अप्रैल 2008 में परिवार के सात सदस्यों को प्रेमी सलीम के साथ मिलकर मौत के घाट उतारने वाली शबनम से मिलने उसका बीटा आज दोपहर रामपुर पंहुचा। उसके साथ उसकी देखभाल करने वाले उस्मान भी हैं। शबनम से मिलने दोनों ही आज दोपहर 12.10 बजे रामपुर जिला कारागार पहुचें। ग़ौरतलब है कि परिजनों की हत्या में शबनम को फांसी देने का फैसला हुआ है। 
जुलाई 2019 से वह रामपुर की जेल में है। इन दिनों उसकी फांसी की तैयारी मथुरा जेल में चल रही है। हालांकि अभी उसका डेथ वारंट जारी नहीं हुआ है।

ALSO READ -  नीरज चोपड़ा ने ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया, बहुत बहुत बधाई-
Translate »
Scroll to Top