अम्बेडकर प्रतिमा तोड़ने पर आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग पर लगा दो घंटे जाम

Estimated read time 1 min read

आज़मगढ़: आज़मगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र से कुछ अराजक तत्वों ने शर्मनाक हरकत की है।  मुबारकपुर के बनकट बाजार स्थित आंबेडकर प्रतिमा को अराजकतत्वों ने तोड़ दिया है।  ये घटना वहां शनिवार रात को हुई। अगले दिन आज रविवार सुबह सात बजे आक्रोशित जनता और ग्रामीणों ने आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। अधिकारियों ने मरम्मत कराने के आवश्वासन के बाद जाम को हटाया आया।

आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग पर जाम लगने से दोनों तरफ गाड़ियों का रेला लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची मुबारकपुर पुलिस ने बाजार वासियों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन बाजारवासी नहीं माने।

पुलिस-प्रशासन की ओर से प्रतिमा की मरम्मत कराने के आश्वासन के बाद बाजारवासियों ने जाम समाप्त किया। कारीगर को बुलाकर प्रतिमा को मरम्मत कार्य कराया गया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात रही।

ALSO READ -  मतदान के लिए बाहर से 2700 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का होगा आगमन : आजमगढ़

You May Also Like