अर्धकुम्भ में बिछड़े, मिले महाकुम्भ में, परिवार में ख़ुशी की लहर 

download 1 4

कहते है न जब भगवान् आपको किसी से मिलवाने का सोचता है तो कोई आपको दूर नहीं कर सकता। इसी तरह का एक वाक्य महाकुम्भ से सामने आया है। अर्धकुंभ 2016 में अपनों से बिछड़ी महिला आज अचानक इस बार चल रहे महाकुंभ में अपनों से मिली। जिसके बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। खुशी से उसकी आंखें भर आईं पुलिस ने बताया कि 2016 में अचानक कृष्णा देवी घर से गायब हो गई थी।

कृष्णा  पांच साल से त्रिवेणी घाट पर रह रही थी। 2021 जनवरी में ऋषिकेश पुलिस की ओर से कुंभ के वैरिफिकेशन के लिए महिला की डीटेल भेजी गई थी।  
यूपी की सिद्धार्थनगर पुलिस ने ऋषिकेश पुलिस को अवगत कराया कि यह महिला पांच साल से गायब है। इसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज है। सूचना पाते ही घरवाले पहुंचें और उन्हें लेकर आये। 

ALSO READ -  लाल व हरे रंग के चावल से भागेगी मधुमेह-कैंसर जैसी घातक बीमारियां-
Translate »