अवैध वसूली मामले में 6 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज़ , डीसीपी ने किया लाइन हाज़िर

illegal recovery 1521392986

लखनऊ : जब समाज के रक्षक ही भक्षक बन जाए , तो आखिर आम जनता किस से उम्मीद लगाएगी. यूपी लखनऊ पुलिस की एक शर्मनाक करतूत सामने आई है, जहाँ राजधानी के कृष्णानगर में अवैध वसूली के मामलें में 6 पुलिस कर्मियों नें वर्दी को शर्मसार किया है.

UP Police Logo

सूबे के मुख्यमंत्री योगी की निवास स्थान राजधानी लखनऊ में खुलेआम पुलिस का गुंडाराज देखने को मिला। जी हाँ खबर लखनऊ के कृष्णानगर के पास फिनिकस् चौकी की है। जहाँ हर सप्ताह लगने वाले साप्ताहिक बाज़ार में कृष्णानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फिनिक्स चौकी प्रभारी सौरभ तिवारी समेत अन्य पांच वर्दी धारकों नें अवैध वसूली की। लेकिन ये वसूली पुलिस कर्मियों पर भारी पड़ गई और सभी को लाइन हाज़िर कर दिया गया है. इस मामलें में डीसीपी मध्य नें शिकायत प्राप्त होते ही सभी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की है. इन सभी पुलिसकर्मियों पर लंबे समय से जबरन वसूली की शिकायते भी मिल रही थी.

दोषी पाए गए सभी पुलिसकर्मियों के नाम –

चौकी प्रभारी – सौरभ तिवारी

हेड कॉन्स्टेबल – नवनीत शुक्ला

हेड कॉन्स्टेबल -मोहम्मद खालिद

हेड कॉन्स्टेबल – जय शंकर पांडे

कॉन्स्टेबल -रिंकू यादव

कॉन्स्टेबल – उदय भान

ALSO READ -  उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 22 नए मामले आए-
Translate »