अहमदाबाद : नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की बीच चल रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. पंत की इस पारी से भारत ने इंग्लैंड पर 50 से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल कर ली है. हालांकि पंत इसके ठीक बाद 101 के निजी स्कोर पर आउट हो गये. यह ऋषभ पंत का तीसरा टेस्ट शतक है. पंत ने केवल 33 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज में पूर्व कप्तान एम एस धौनी का नाम सबसे ऊपर है. धौनी ने टेस्ट मैच की 144 पारियों में छह शतक जड़े हैं. विकेट के पीछे पंत की चाहे जितनी भी आलोचना हो, लेकिन उन्होंने बल्लेबाज के रूप में कई बार टीम की पारी को संभाला है.
आज भी जब चौथे टेस्ट मैच में टर्न लेती पिच पर कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाया, तब पंत ने शतक लगाकर खुद का साबित किया है. पंत ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की पहली की गेंद पर शतकीय छक्का जड़ा. उन्होंने जब स्वीप करते हुए यह छक्का लगाया तो मैदान में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. वहीं अगले ही ओवर में पंत एंडरसन का शिकार बने. रूट ने ही उनका कैच लपका. पंत ने कुल 118 गेंद का सामना किया और 13 चौके और दो छक्कों की मदद से 101 रन बनाए. इससे पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास भी एक बड़ी पारी खेलने का मौका था. रोहित केवल एक रन से अपने अर्धशतक से चूक गये. उन्होंने पिछले मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन किया था. तीसरे टेस्ट में रोहित का ही जलवा रहा कि इंग्लैंड 10 विकेट से हारा. इधर वाशिंगटन सुंदर ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. सुंदर ने 97 गेंद पर 51 रन जड़े हैं और अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं.