Images (3)

आखिर पीपीई किट पहनकर क्यों लिए सात फेरे, उत्तराखंड के नैनीताल में हुई शादी 

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल के मनर्सा गांव में दुल्हन के कोरोना संक्रमित होने पर वर-वधू ने पीपीई किट पहनकर फेरे लिए। कोरोना संक्रमण के चलते इस शादी में कुल 12 लोग ही शामिल  हो सके। वर-वधू के साथ शादी के बाद सभी को 14 दिन के लिए कुअरेन्टाइन किया गया है। 

बीते दिन सोमवार को मनर्सा गांव में दोपहर 12 बजे दिनेशपुर से बरात पहुंची, जहाँ दूल्हे के साथ 6 अन्य लोग भी थे।  प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में शादी की सभी रस्में पूरी हुईं। प्रशासन ने दोनों पक्षों के लिए पीपीई किट मुहैया कराई। वर-वधू ने पीपीई किट पहनकर फेरे लिए और पूरी शादी पीपीई किट में ही पूरी कीं। राजस्व निरीक्षक भुवन चंद्र भंडारी और उपनिरीक्षक पवन ध्यानी ने बताया कि शादी के बाद दुल्हन को एक अलग वाहन से ससुराल भेजा गया, जहां दिनेशपुर में पूरे परिवार को कोविड नियमों के तहत 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन की व्यवस्था की गई है।

ALSO READ -  यूपी के बाद अब उत्तराखंड के गाँवों में बढ़ा खतरा, हर रोज़ 2 से 3 मौतें : रुड़की  
Translate »
Scroll to Top