आगामी अप्रैल माह मे “पूर्वांचल एक्सप्रेस वे” जनता को सौपेंगें पीएम, अपने ड्रीम प्रोजेक्ट का निरिक्षण करने आजमगढ़ पहुचें सीएम योगी 

Estimated read time 1 min read

आजमगढ़ : आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल के दौरे पर पहुचें। आपको बतादें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी और गाजीपुर के दौरे के बाद आज आजमगढ़ पहुंचे। मुख्यमंत्री ने लखनऊ से आजमगढ़ होते हुए गाजीपुर तक बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। मुजरापुर में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों के विकास के रास्ते खोलने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को अप्रैल महीने में जनता के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए प्रयास किया जा रहा है कि आगामी 31 मार्च तक मुख्य कैरिजवे को तैयार किया जाये। प्रधानमंत्री स्वयं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के मुख्य कैरिजवे को जनता के लिए समर्पित करेंगे।

 आज सीएम योगी करीब 10:52 मिनट पर चॉपर मुजरापुर में एक्सप्रेस-वे पर बनाए गए हेलीपैड के ऊपर मंडराते नज़र आये। इसके बाद वो सीधे दीर्घसेतु और एक्सप्रेस-वे के निरीक्षण पर चले गए। इस दौरान मीडिया को यहां से दूर रखा गया। निरीक्षण के बाद एक्सप्रेस-वे पर बने काटेज में सीएम ने कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा की, और कार्य की पूरी जानकारी ली। समीक्षा के बाद सीएम सीधे मंच पर पहुंचे और जनता से रूबरू हुए। उन्होंने एक्सप्रेसवे को आजमगढ़ में विकास के रास्ते खोलने वाला बताया । उन्होंने ये भी कहा कि सिक्सलेन बनने से लोगों को रोजगार मिलेगा और विकास में काफी तेजी आएगी।

ALSO READ -  सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यूपी बार काउंसिल अपने वकील को निर्देश न देकर "उदासीनता और असंवेदनशीलता" दिखा रही है, यह दुर्भाग्य है-

You May Also Like