कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरे जोश में हैं। चुनावी प्रचार जोरोशोरों पर है। इस चुनावी दंगल में मुख्या जंग बीजेपी और टीएमसी के बीच बताई जा रही है। आपको बतादें कि लेफ्ट कांग्रेस गठबंधन ने चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया है। इन सबके बीच बड़ी खबर यह है कि गृह मंत्री अमित शाह भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र आगामी 21 मार्च को पेश करेंगें। यह जानकारी पश्चिम बंगाल के केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने दी है।विधान सभा चुनाव में पश्चिम बंगाल को लेकर भारतीय जनता पार्टी बेहद ही सक्रिय है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा भी यहां जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। 294 सीटों वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव 8 चरणों में होंगे जबकि नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।