आजमगढ़ के प्रधान पद के दावेदार की लाठी डंडों से मौत ,नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 

Estimated read time 1 min read

यूपी के जनपद आजमगढ़ में आपराधिक घटना सामने आई है ,जनपद में प्रधानी के चुनाव की रंजिश ने होली के दिन युवक की जान लेली। बीते दिन सोमवार बरदह थाना क्षेत्र के असाऊर सोनहरा गांव में प्रधानी का चुनाव लड़ने के लिए एक सप्ताह पूर्व ही अहमदाबाद से युवक घर लौटा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाबत गांव के निवर्तमान प्रधान समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

 
आपको बतादें की असाऊर सोनहरा गांव निवासी 42 वर्षीय अनिल यादव पुत्र कन्हैया काफी दिनों से गुजरात प्रांत के अहमदाबाद में रहते थे। वहां वह जींस की फैक्ट्री संचालित किया करता था।  गांव की प्रधानी के चुनाव के चलते वह एक सप्ताह पूर्व गांव लौटा था। गांव पहुंचते ही प्रधानी के चुनाव में अपनी ताल ठोकना शुरू कर दिया।

बेटे 29 मार्च रात गांव में चुनावी रंजिश को लेकर कुछ विवाद हो गया। इस पर अनिल दूसरे पक्ष से पूछताछ के लिए रात नौ बजे घर से निकला। इसी दौरान विपक्षियों ने उस पर हमला बोल दिया और लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। गांव में दौड़ा-दौड़ा कर अनिल की पिटाई की गई। जब तक परिजन व उसके समर्थकों को इस बात की जानकारी होती, तब तक हमलावर उसे अधमरा कर चुके थे और मौके से फरार हो गए थे।

ALSO READ -  संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद नें कहा, इज़राइल-फिलिस्तीन तत्काल समाप्त करें हिंसा

You May Also Like