आजमगढ़ : कोरोना टीकाकरण के चौथे चरण में 3470 लोगों ने कराया टीकाकरण

images

आजमगढ़। देश में कोविड टीकाकरण के चौथे चरण की शुरुआत हो गई है। इसकी शुरुआत १  अप्रैल से हो गई थी।  वृद्ध व बीमार लोगों के बाद सरकार ने 45 प्लास के सभी लोगों के टीकाकरण करने की शुरुआत की है। जिसे लेकर ग्रामीण की अपेक्षा शहरी केंद्रों पर ज्यादा अजीबोग़रीब स्थिति देखने को मिली। 8100 के लक्ष्य के सापेक्ष 3470 लोगों ने केंद्रों पर पहुंच कर टीकाकरण करवाया है।

स्वास्थ्य महकमा सरकार के निर्देश पर टीकाकरण की कवायद में जुटा हुआ है। आपको बतादें कि चौथे चरण के टीकाकरण की शुरूआत आजमगढ़ जिले में हो गई। 45 प्लस के सभी लोगों को इस चरण में कोरोना का टीका सरकारी अस्पतालों पर नि:शुल्क तो प्राइवेट पर निर्धारित शुल्क जमा करने पर लगाया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजय ने बताया कि चौथे चरण के प्रथम दिन कुल 81 केंद्रों पर 81 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया।

ALSO READ -  Lucknow Breaking : बेख़ौफ़ अपराधियों की कमिश्नरेट पुलिस को चुनौती, डिप्टी चीफ इंजीनियर के नौकर की बेरहमी से हत्या 
Translate »