आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिले दो कोरोना पॉजिटिव 

Estimated read time 1 min read

आजमगढ़। कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे जिले में भी अपना पांव पसार रहा है। लगातार दूसरे दिन रेलवे स्टेशन पर दो नए पॉजिटिव मरीज पाएं गए। इसमें एक जहां दिल्ली से लौटा था तो दूसरा टिकट लेने के लिए टिकट काउंटर पर पहुंचा था। इसके पूर्व शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन से चार कोरोना पॉजिटिव दिल्ली से आए थे।

सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि फिलहाल जिले में कोरोना के भयावह होने की स्थिति नहीं है, फिर भी प्रतिदिन नए पॉजिटिव मरीजों का मिलना चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि दिल्ली व मुम्बई से जिले में आ रहे लोगों के स्क्रीनिंग की कवायद रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर कर दी गई है। दोनों स्थानों पर महकमे की टीम लगी हुई है। शनिवार को दिल्ली से आई कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन से उतरे तरवां क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं टिकट काउंटर पर कहीं का टिकट लेने पहुंचे मुबारकपुर क्षेत्र के रहने वाले एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट भी जांच में पॉजिटिव आई है। इन दोनों को होम क्वारंटिन करा दिया गया है। इसके पूर्व शुक्रवार को भी रेलवे स्टेशन पर कैफियात एक्सप्रेस से दिल्ली से आए चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

ALSO READ -  चीन की बीयर का लुत्फ़ लेंगें पाकिस्तानी 

You May Also Like