आज का दिन 10 जून समय के इतिहास में-

आज का दिन 10 जून समय के इतिहास में-

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

लॉर्ड्स पर यादगार जीत –  भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए 10 जून 1986 यादगार तारीख है। इसी दिन भारतीय टीम ने क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले एतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर पहली बार टेस्ट मैच में जीत हासिल की। कपिल देव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पांच विकेट से शिकस्त देकर यह मुकाम हासिल किया।1986 में इंग्लैंड दौरे पर गयी इस टीम के बारे में किसी ने सोचा नहीं था कि यह इंग्लैंड को पहले ही मैच में चौंका सकती है लेकिन ऐसा ही हुआ। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 294 रन बनाए जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी 341 रन पर समाप्त की। दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की टीम 180 रनों पर सिमट गयी। भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 136 रनों का निर्धारित लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच दिया। कप्तान कपिलदेव ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे लेकिन इस जीत को संभव बनाने वालों में सबसे बड़ा योगदान दिलीप वेंगसरकर का रहा जिन्होंने पहली पारी में 126 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही वेंगसरकर लॉर्ड्स में लगातार तीन टेस्ट मैचों में शतक जमाने वाले पहले क्रिकेटर बने।

लॉर्ड्स पर मिली जीत कितनी अहम थी इसका अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि भारतीय टीम ने लॉर्ड्स के मैदान पर 1932 में 25 जून से 28 जून के बीच इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था, जिसमें भारतीय टीम को हार मिली। 1932 से 1986 तक दोनों टीमों के बीच 10 टेस्ट मैच खेले गए जिसमें भारतीय टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा लेकिन 10 जून 1986 को भारतीय टीम ने यह शर्मनाक सिलसिला तोड़ दिया।

ALSO READ -  WhatsApp की बढ़ी मुश्किलें, मंत्रालय ने 7 दिन में माँगा जवाब, जानिए नई पॉलिसी का सच 

आज 10 जून के अन्य महत्वपूर्ण घटना चक्र–

1246- नसीरुद्दीन मुहम्मद शाह प्रथम दिल्ली का शासक बना।

1829- ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के बीच पहली बोट रेस।

1848- न्यूयॉर्क और शिकागो के बीच पहला टेलीग्राफ लिंक शुरू।

1931- नॉर्वे ने पूर्वी ग्रीनलैंड पर कब्जा किया।

1940- इटली ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान फ्रांस और ब्रिटेन के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की।

1946- इटली में राजशाही खत्म, गणतांत्रिक राष्ट्र बना।

2003- नासा का मंगलयान रोवर लॉन्च।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==
Translate »
Scroll to Top