चुनावी भ्रष्टाचार में दोषी करार दी गईं इंदिरा गांधी – इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 12 जून 1975 के दिन देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चुनाव में सरकारी मशीनरी के इस्तेमाल का दोषी ठहराते हुए उनके निर्वाचन को अमान्य करार दिया।
दरअसल यह मामला 1971 के लोकसभा चुनाव के सिलसिले में विपक्ष के नेता राजनारायण ने दाखिल किया और अदालत ने इंदिरा गांधी को चुनाव में अनुमति से ज्यादा धन व्यय करने और सरकारी संसाधनों के दुरूपयोग का दोषी पाया और उनके किसी भी राजनीतिक पद ग्रहण करने पर रोक लगा दी गई। हालांकि यह फैसला अमल में नहीं आया और इसके बाद का घटनाक्रम आपातकाल के काले दौर का गवाह बना।
आज 12 जून के अन्य महत्वपूर्ण घटना चक्र–
1665 – New Amsterdam कानूनी तरीके से ब्रिटेन जुड़ गया और यॉर्क के ड्यूक के नाम पर न्यू यॉर्क नाम रखा गया.
1926 – ब्राज़ील ने League of Nations से बाहर आने का निश्चय किया
भारत की मशहूर भरत नाट्यम नर्तकी और अभिनेत्री पद्मिनि का जन्मदिन है.
1932 – भारतीय मशहूर भरत नाटयम डांसर और फिल्मकार पद्मिनी का जन्मदिन है
1952 – रशिया ने जापान के साथ की शांति संधि को अवैध रूप से घोषित किया
1964 – साऊथ अफ्रीका में रंग भेद के विरुद्ध नेल्सन मंडेला ने मुहिम चलाई थी जिसकी वजह से उनको उम्र कैद की सज़ा दी थी.
1975 – इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इंदिरा गांधी को चुनाव में भ्रष्टाचार करने वजह से दोषी पाया था.
1994 – विश्व का सबसे बड़ा विमान ट्विन जेट बोइंग 777 ने हवाई यात्रा की थी.
1998 – भारत और पाकिस्तान को परमाणु परीक्षण के कारण जी-8 के देशों द्वारा ऋण नहीं देने का निर्णय.
1999 – पाकिस्तानी रक्षा बजट में लगभग 11 प्रतिशत की वृद्धि.
2001- सीमा मुद्दे पर भारत-बांग्लादेश वार्ता शुरू.
2002- बालश्रम निषेध दिवस की शुरुआत। इस दिवस का मकसद लोगों में बालश्रम को लेकर जागरूकता फैलाना था. आज के दिन ही 2000 में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने विश्व बाल श्रम दिन की स्थापना की थी उसका उद्देश्य बाल श्रम को रोकने के लिए जागरूकता और सक्रियता को बढ़ाने के उद्देश्य से 2002 में शुरू किया गया था.
2007- ऑस्ट्रेलिया के स्कूलों में सिख छात्रों को धार्मिक प्रतीक कृपाण रखने की इजाजत मिली.