आज दिल्ली-जयपुर हाईवे पर किसान करेंगे जाम

Estimated read time 1 min read

ND: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का 17वें आंदोलन जारी है. किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं. किसानों ने आज से आंदोलन और तेज कर दिया है. सरकार का प्रस्ताव ठुकराने के बाद किसानों ने कई बड़े ऐलान किए थे. रणनीति के तहत आज से किसानों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है किसान आज दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करेंगे. सरकार का प्रस्ताव ठुकराते हुए किसानों ने यह ऐलान किया था. हरियाणा में किसानों ने टोल प्लाजा को घेरने का आह्वान किया है. किसान, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत कई टोल प्लाजा को आज घेरेंगे. किसानों के ऐलान के बाद पुलिस अलर्ट पर है. इसके आलावा आज किसान जिला कलेक्टर, बीजेपी नेताओं के घरों के सामने प्रदर्शन भी करेंगे. किसानों का रेल ट्रैक जाम करने का कोई प्लान नहीं है.

गुरुग्राम में किसानों के बॉर्डर सील करने की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने 60 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं. जिले भर में अलग-अलग चौक-चौराहों से लेकर एनएच 48 पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट्स की तैनाती की गई है. करीब दो से ढाई हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. किसानों के टोल प्लाजा घेरने के ऐलान के बाद फरीदाबाद में पुलिस-प्रशान अलर्ट पर है. प्रदर्शन के दौरान लोगों पर ड्रोन से नजर रख रही है. साथ ही सुरक्षा को देखते हुए करीब 3,500 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. इसके आलावा फरीदाबाद जिले के हर टोल प्लाजा पर एक-एक सहायक पुलिस आयुक्त और संबंधित थाना के पुलिस बल के अलावा रिजर्व पुलिस बल की तैनाती की गई है.

You May Also Like