कोलकाताः बंगाल में गर्मी के चढ़ते पारे के साथ ही साथ अब आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है. राजनीतिक पारा चढ़ने के साथ ही राज्य में लगातार राजनीतिक कार्यक्रम भी हो रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार 17 फरवरी की रात को एक बार फिर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर पहुंच रहे हैं.
भाजपा सूत्रों की मानें तो अगले दिन यानी कि 18 फरवरी को कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 फरवरी को बीजेपी की पांचवीं परिवर्तन यात्रा को काकद्वीप में हरी झंडी दिखाएंगे. इससे पहले उन्होंने 11 फरवरी को उत्तर बंगाल के कूचबिहार से चौथी परिवर्तन रथ यात्रा को रवाना किया था. भाजपा ने अपनी रथ यात्रा की शुरुआत 6 फरवरी को नदिया जिले के नवद्वीप से की थी. इसके बाद 9 फरवरी को दूसरी रथ यात्रा बीरभूम जिले के तारापीठ से और तीसरी रथ यात्रा झाड़ग्राम से रवाना की गई थी. इन तीनों रथयात्रा को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाई थी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 फरवरी को सबसे पहले सुबह बीएसएफ के अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे. इसके बाद वह रासबिहारी स्थित भारत सेवाश्रम संघ जाएंगे, इस हिंदू धर्मार्थ संगठन की स्थापना आचार्य स्वामी प्रणवानंद महाराज ने की थी. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को ही गंगासागर में कपिल मुनि आश्रम भी जाएंगे. दोपहर को वह गंगासागर में नारायणपुर के एक गांव में एक प्रवासी परिवार के साथ दोपहर का भोजन भी करेंगे. इसके बाद दक्षिण 24 परगना के इंदिरा मैदान से वह परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. यहां वह एक सभा को भी संबोधित करेंगे.