आज यूपी हो रहा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, खुद निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी

Estimated read time 1 min read

देश में कोरोना वैक्सीन को मंज़ूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के 750 शहरी व 750 ग्रामीण क्षेत्रों में आज कोरोना वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद लोहिया संस्थान में वैक्सीन का ट्रायल देखने के लिए पहुचें हैं। और अफसरों से बात की है।

ख़बरों की मानें तो लखनऊ में केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान, राम सागर मिश्रा हॉस्पिटल, लोक बंधु अस्पताल के अलावा माल, मलिहाबाद, इंदिरा नगर, काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सहारा हॉस्पिटल, मेदांता हॉस्पिटल और एरा मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महाप्रबंधक टीकाकरण डॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि वैक्सीनेशन के दो सत्र होंगे। इस दौरान दो टीमें एकसाथ टीकाकरण करेंगी। एक सत्र में 25 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण केंद्र पहुंचाने वाले लाभार्थी की जानकारी को-विन पोर्टल पर दर्ज की जाएगी।

ALSO READ -  भारत में नहीं खेलें जाएंगे आईपीएल के बाकी बचे मैच :सौरव गांगुली

You May Also Like