नई दिल्ली : अगर आप डिजिटल प्रक्रिया को इस्तेमाल करके बैंक के काम करते हैं तो आज रात तक उनको जरूर पूरा कर लीजिये क्यूंकि आज रात देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और निजी बैंक एचडीएफसी बैंक की कई सेवाएं बाधित रहेंगी। इस जानकारी को खुद बैंक वालों ने साँझा किया है। और साथ ही सभी ग्राहकों को आज इस सूचना पर सचेत भी किया है। ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग और यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) जैसी सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। ऐसा मेंटेनेंस के काम के कारण किया जा रहा है। पिछले महीने भी रखरखाव से जुड़े कार्यों की वजह से एसबीआई का योनो, योनो लाइट, इंटरनेट बैंकिंग, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) समेत डिजिटल बैंकिंग मंच प्रभावित हुआ था।
बैंक ने ये जानकारी ट्वीट पर दी है ‘हम रखरखाव संबंधी कार्य सात मई 2021 को रात 10.15 से आठ मई 2021 को देर रात 1.45 तक करेंगे। इस दौरान आईएनबी, योनो, योनो लाइट, यूपीआई सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। हमें ग्राहकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है और आपसे सहयोग का आग्रह है।’
