Download 2021 03 02t174806.297

आज शेयर बाजार बढ़त पर हुए बंद, निफ्टी में भी आया उछाल

आज बाजार की बात की जाए तो घरेलू और वैश्विक बाजारों से पॉज़िटिव खबरें है। सप्ताह के ठीक दूसरे दिन शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 447.05 अंक यानी 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 50296.89 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 157.55 अंक यानी 1.07 फीसदी ऊपर 14919.10 के स्तर पर बंद हुआ। 

विश्लेषकों का कहना है कि तीसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े सकारात्मक दायरे में पहुंचने से निवेशकों की धारणा बेहतर बनी हुई है। इसके साथ ही वैश्विक बाजारों में पिछले सप्ताह की उठापटक के बाद बॉन्ड बाजार में शांति लौटने से भी निवेशकों की खरीदारी बढ़ी है।

ALSO READ -  पहला कारोबारी दिन हुआ हरे निशान पर बंद
Translate »
Scroll to Top