#आज सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ चुनाव आयोग बैठक

Estimated read time 1 min read

लखनऊ: राज्यों में पंचायत चुनावों का माहौल है सभी जगह चुनावों की तारीखें निकालने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में यूपी पंचायत चुनाव की तारीख तय करने के लिए आज राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयोग ने बैठक की है। चुनाव आयोग ने आगामी 18 अप्रैल को सभी कमीश्नर व जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग करेगा। 

सूत्रों की जानकारी से खबर मिली है कि अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा कान्फ्रेंसिंग में कानून-व्यवस्था, लाइसेंसी हथियारों को जमा करवाए जाने की प्रगति, जिलों में चुनाव सामग्री पहुंचने, चुनाव कार्मिकों की तैनाती व उनके प्रशिक्षण सभी के बारे में तैयारियों का जायज़ा लेंगें।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं से पहले करने की बात चल रही है। आपको बतादें कि 24 अप्रैल से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षाओं से पहले ही चुनाव होने की बात हो रही है। पंचायत चुनाव में आरक्षण निर्धारण नए सिरे से करने के हाईकोर्ट के 15 मार्च के आदेश के बाद माना जा रहा था कि इस प्रक्रिया में समय लगने के कारण  संभवत: बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम बाधित हो।

प्रदेश सरकार राज्यपाल की अनुमति लेकर इस प्रस्तावित कार्यक्रम को स्वीकृति देगी और उसी के अनुसार 27 या 28 मार्च को आयोग पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर देगा। 

ALSO READ -  उच्च न्यायालय ने लोकसभा उपाध्यक्ष के चुनाव पर जनहित याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब-

You May Also Like