आज से महाकुम्भ की शुरुआत, कोविड टेस्ट निगेटिव होने पर ही मिलेगा स्नान का मौका

आज से महाकुम्भ की शुरुआत, कोविड टेस्ट निगेटिव होने पर ही मिलेगा स्नान का मौका

हरिद्वार: आज से देवभूमि उत्तराखंड में हरिद्वार महाकुम्भ की शुरुआत हो गई है। महाकुम्भ आगामी 30 अप्रैल तक चलेगा जिसमें गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं को कोविड-19 की 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। केवल कोविड निगेटिव रिपोर्ट के श्रद्धालु ही गंगा स्नान कर सकेंगें।

कोरोना महामारी की तेज़ रफ़्तार के चलते 12 राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं पर विशेष ध्यान दिया जाना तय हुआ है। जिले के सभी बॉर्डर और मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग श्रद्धालुओं की रैंडम सैंपलिंग करेगा। धर्मशालाओं और होटलों में बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट के श्रद्धालु नहीं ठहर पाएंगे।कुंभ मेला सीएमओ डॉ. एसके झा ने बताया कि बॉर्डर और मेला क्षेत्र में रैंडम सैंपलिंग की जाएगी। अतिसंवेदनशील राज्यों से आने वाले परिवारों के एक-दो सदस्यों के रैंडम सैंपल लिए जाएंगे। बॉर्डर पर पॉजिटिव आने पर सभी लोगों को लौटा दिया जाएगा। मेला क्षेत्र में पॉजिटिव मिलने वालों को कोविड केयर सेंटरों में आइसोलेट किया जाएगा। जांच के लिए 33 टीमें बनाई हैं। इनमें दस निजी और 23 सरकारी हैं। 10 हजार से अधिक एंटीजन सैंपल रोजाना लिए जाएंगे।

ALSO READ -  तपोवन टनल से हटाया जा रहा मलवा,अब तक 202 के लापता होने की खबर : उत्तराखंड पुलिस 
Translate »
Scroll to Top