आज हुई पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद ममता का आरोप, मुझे बोलने का मौका नहीं दिया गया 

Estimated read time 0 min read

कोलकाता : कोरोना की दुसरी लहर अब सभी राज्यों में भारी संकट के साथ सामने आ रही है। जिसकी स्थिति पर पीएम चिंतित नज़र आ रहे हैं जिसके चलते प्रधानमंत्री ने कल भी मुख्यम्नत्रियों और जिलाधिकारियों के साथ बैठक की थी और आज भी 10 राज्यों के मुख्यमंत्री और 54 जिलाधिकारियों के साथ बैठक की है। आज कोरोना पर हुई इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल थी। 

अब जब बैठक समाप्त हुई तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कांफेरेंस की है और पीएम पर आरोप लगया है कि बैठक में सिर्फ भाजपा के कुछ मुख्यमंत्रियों ने अपनी बात रखी।, बाकी राज्यों के मुख्यमंत्री चुपचाप बैठे रहे। यहां तक कि मैं भी नहीं बोल पाई। ममता ने कहा कि उन्होंने अपने डीएम को इसलिए नहीं भेजा कि वह खुद ही दवाओं और टीकाकरण की मांग रखेंगी, लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया। 

ALSO READ -  पश्चिम बंगाल के मुख्य सलाहकार नियुक्त हुए अलपन बंदोपाध्याय

You May Also Like