आतंकी संगठन जैश उल हिन्द ने मुकेश अम्बानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने की ली ज़िम्मेद्दारी

download 58 3

देश के सबसे फेमस और उद्योगपति मुकेश अम्बानी के घर के बाहर अभी दो दिन पहले ही संदिग्ध कार बरामद की गई थी। जिसके बाद हड़कंप मचा था पुलसि ने छान बीन भी शुरू करदी थी। जिसके बाद अब इस मामले में अब आतंकी एंगल सामने आया है। मीडिया की मानें तो आतंकी संगठन जैश उल हिंद ने रविवार को अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी कार रखने की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने टेलिग्राफ एप के जरिए इसकी जिम्मेदारी ली है। कुछ दिनों पहले ही इस संगठन ने इस्रायल के दूतावास के बाहर हुए धमाके की भी जिम्मेदारी ली थी।

download 74 2

संगठन की तरफ से बिटकॉइन से पैसे मांगे गए थे। इस चुनौती को आतंकी संगठन ने एक संदेश के जरिए दिया है। जिसमें साफ़ तौर पर लिखा गया है कि  ‘रोक सकते हो तो रोक लो, तुम कुछ नहीं कर पाए थे जब हमने तुम्हारी नाक के नीचे दिल्ली में तुम्हें हिट किया था, तुमने मोसाद के साथ हाथ मिलाया लेकिन कुछ नहीं हुआ।’ इसके आखिर में लिखा है कि तुम्हें (अंबानी के लिए) मालूम है तुम्हें क्या करना है। बस पैसे ट्रांसफर कर दो जो तुम्हें पहले कहा गया है।

ALSO READ -  टॉप टेन अपराधियों की श्रेणी में शामिल कुख्यात अपराधी कुंटू सिंह की 27.54 लाख की संपत्ति हुई कुर्क
Translate »