Download (48)

आपदा के तीन दिन बाद हरिद्वार पहुचें यूपी के तीन मंत्री 

हाल ही में चमोली के ऋषि गंगा  में आई प्रलय ने करीब 32 लोगों की मौतें हुईं हैं। इस जल प्रलय से 174 लोग अभी भी लापता हैं, लगातार यहाँ टनल में फसे लोगों की खोजबीन चालू है। पाए गए शवों में से 8 की शिनाख्त हो गई है। बुधवार को चौथे दिन थी राहत बचाव कार्य जारी है। वहीं मंगलवार काे रातभर टनल से मलबा हटाने का कार्य चला। इस दौरान ड्रोन की भी मदद ली गई। ख़बरों की मानें तो अभी टनल से मलबा हटाने में और समय लगेगा।वायुसेना के विमान चिनूक ने सफलतापूर्वक मलारी और एक एएलएच ने तपोवन में लैंडिंग की है। इनके द्वारा तपोवन और ग्लेशियर क्षेत्रों का एरियल निरीक्षण किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के तीन मंत्री चमोली आपदा और आपदा में हताहत हुए यूपी के लोगों का पता करने मंत्री हरिद्वार पहुचें हैं। हरिद्वार सिचाई विभाग के गेस्ट हाउस में इस सिलसिले में बात की। गन्ना मंत्री सुरेश राणा, राजस्व मंत्री विजय कश्यप और आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी हरिद्वार पहुंचे हैं।

ALSO READ -  Amazing Photo: साइमन नीधम की ऐसी फोटो जो उनको पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया, आप को देखने पर मजबूर कर देगा-
Translate »
Scroll to Top