आसाराम की सेहत देखने अस्पताल पहुंचीं सेविका शिल्पी,बोलीं स्वास्थ्य के लिए कामना करनें आई हूँ 

download 2021 02 19T171522.224

जोधपुर । जैसा की हम सभी जानतें है कि अपने ही आश्रम की छात्रा से यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद आसाराम की सेहत अब कुछ बेहतर बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो बीते दिन गुरुवार को उन्हें अस्पताल के सीसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है। इधर आसाराम केस में सहयोगी रही शिल्पी भी अचानक से अस्पताल पहुंच गई जबकि अस्पताल में पूरी तरह से पुलिस का पहरा है। शिल्पी मीडिया से रूबरू होकर कहा कि आसाराम के स्वास्थ्य को लेकर कामना करने आई थी। उसने उनके जल्द रिहा होने की अपील भी न्यायालय की है। उनकी उम्र को देखते हुए दया करने की बात मीडिया को बताई।

asaram bapu 1569218537

पहले शिल्पी ने मीडिया से बातचीत करने से इंकार कर दिया और खुद को शिल्पी होने से भी मना कर दिया गया था। मगर बाद में उसने मीडिया को बयान दिया।आसाराम के समर्थक अस्पताल पहुंचकर किसी तरह का विवाद या घेराव न करें जिसके लिए पुलिस सख्त पहरा लगाया गया है। मगर उसके वावजूद शिल्पी का वहां पहुंचने पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रश्र चिन्ह खड़ा कर रहा है। वह अस्पताल में आसारास के सीसीयू वार्ड तक पहुंची और उनकी कुशलक्षेम को जाना।

ALSO READ -  WhatsApp की नई पॉलिसी आज से लागू, स्वीकार नहीं करने वालों पर क्या असर ?
Translate »