इंस्टाग्राम ने लॉन्च की लाइट वर्जन ऐप ‘इंस्टाग्राम लाइट’

इंस्टाग्राम ने लॉन्च की लाइट वर्जन ऐप ‘इंस्टाग्राम लाइट’

इंस्टाग्राम ने अपने यूज़र्स के लिए ‘इंस्टाग्राम लाइट ऐप’ को लॉन्च किया है. इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी फेसबुक ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिये दी है. सस्ता स्मार्टफोन यूज करनेवाले लोगों के लिए यह खुशखबरी है. इंस्टाग्राम लाइट ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इसे 2जी और 3जी फोन में भी चला सकते हैं. फिलहाल इंस्ट्राग्राम लाइट ऐप को सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए ही लॉन्च किया गया है और इस ऐप का साइज सिर्फ 2MB का है.बहुत से देशों में बड़ी आबादी के पास अब भी वैसे स्मार्टफोन्स नहीं है, जिन पर हाई स्पीड इंटरनेट चलाया जा सके.

भारत की बात करें तो यहां बहुत से लोगों के पास 4जी सपोर्ट करने वाला फोन ही नहीं है, ऐसे में ये यूजर्स 2जी और 3जी सपोर्ट करने वाले फोन्स का ही इस्तेमाल करते हैं. इन्हीं यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम लाइट ऐप आया है.अगर आप इंस्टाग्राम के रेगुलर वर्जन को डाउनलोड करते हैं, तो इसका साइज 30MB का है, वहीं आपके फोन में अगर हाई स्पीड इंटरनेट काम नहीं करता है तो आपको इंस्टाग्राम ऐप से अच्छा रेस्पोंस नहीं मिलता है. इंस्टाग्राम लाइट में लगभग सभी प्रमुख फीचर्स मौजूद हैं जिनका लोग इस्तेमाल करते हैं.

ALSO READ -  प्रधानमंत्री असम में, रखेंगे दो अस्पतालों कि आधारशिला -
Translate »
Scroll to Top