इटली ने टेक कंपनी गूगल पर लगाया 123 मिलियन डॉलर का जुर्माना

इटली : इटली में टेक कंपनी गूगल पर मनमानी करने के आरोप में 123 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है। इटली के एंटीट्रस्ट वॉचडॉग प्रतिस्पर्धा व बाजार अथॉरिटी पर आरोप था कि गूगल ने इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन का पता बताने वाले एक मोबाइल ऐप को अपने एंड्राॅयड ऑटो प्लेटफॉर्म पर चलने नहीं दिया।


इटली में इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल कर रहे लोगों की सुविधा के लिए इटली में सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन निर्मित किये गए हैं. लोगों की सुविधा के लिए इटली की सरकारी संस्था एनिल की एक शाखा एनिल-एक्स ने ‘जूसपास’ नामक ऐप तैयार किया है, जिसे गूगल ने एंड्राॅयड प्लेटफॉर्म पर चलाने की अनुमति नहीं दी । इन्ही शिकायतों के आधार इस पूरे मामले की जांच की गई , जांच के बाद गूगल पर लगे आरोपों को सही मानते हुए गूगल पर मनमानी के आरोपों के आधार पर यह जुर्माना लगाया गया। इन आरोपों को नकारते हुए गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि AGCM के आदेश से सहमत नहीं हैं, और हम इसके खिलाफ याचिका दायर करेंगे।

ALSO READ -  POCSO Act: नाबालिग पत्नी से बलात्कार मामले में आरोपी पति को दी गई सजा को उच्च न्यायलय ने किया रद्द-
Translate »
Scroll to Top