इलाहाबाद हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बनें जस्टिस संजय यादव-

Estimated read time 1 min read

न्यायमूर्ति संजय यादव, अब इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गुरुवार को संजय यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी.

ज्ञात हो कि वर्तमान में इलाहाबाद हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाल रहे हैं.

इससे पहले केंद्र सरकार ने संजय यादव को 14 अप्रैल, 2021 से हाई कोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था. 08 जनवरी, 2021 को मध्यप्रदेश से इलाहाबाद उच्च न्यायालय में उनका ट्रांसफर किया गया था.

जानकारी हो कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर के रिटायर होने के बाद से न्यायमूर्ति संजय यादव एक्टिंग चीफ जस्टिस थे.

न्यायमूर्ति संजय यादव ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से वकालत की शुरुआत करने के बाद वे इसी हाई कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त हुए थे. इसके बाद प्रशासनिक न्यायाधीश और कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी रहे.

केंद्र सरकार ने संजय यादव को 14 अप्रैल, 2021 से हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था. 8 जनवरी, 2021 को मध्य प्रदेश से इलाहाबाद हाई कोर्ट में उनका ट्रांसफर किया गया था. पूर्व मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने अपने न्याय कक्ष में आयोजित समारोह में उन्हें शपथ दिलाई थी.

न्यायमूर्ति संजय यादव ने 25 अगस्त 1986 को वकील के रूप में अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने जबलपुर में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में अपनी प्रैक्टिस शुरू की थी. इसके बाद उन्होंने मध्य प्रदेश के उप-महाधिवक्ता के रूप में कार्य किया. 2 मार्च, 2007 को उन्हें मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया. इसके बाद 15 जनवरी, 2010 को उन्हें स्थायी न्यायाधीश बनाया गया.

ALSO READ -  सुजीत पांडेय हत्या काण्ड में 6 आरोपियों के खिलाफ हुई कार्यवाही 

उन्हें 06 अक्टूबर, 2019 से 02 नवंबर, 2019 तक और 30 सितंबर, 2020 से 02 जनवरी, 2021 तक मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. वह मध्य प्रदेश के डिप्टी एडवोकेट जनरल भी रह चुके हैं.

You May Also Like