इलाहाबाद HC ने सरकार से जज वीके श्रीवास्तव की मौत पर किया जवाब तलब 

Estimated read time 1 min read

आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इलाहबाद हाईकोर्ट जज वीके श्रीवास्तव के कोरोना इलाज में हुई लापरवाही पर सरकार से जवाब माँगा है। असल में बीते २३ अप्रैल को स्वर्गीय जज वीके श्रीवास्तव  राजधानी के लोहिया संस्थान में लाये गए थे।

हाईकोर्ट के जज के इलाज में लापरवाही का आरोप हैं। हाईकोर्ट ने सरकार से शपथ पत्र मांगा हैं। पूरे ट्रीटमेंट का ब्योरा तलब करने को कहा गया है। आरोप है कि लोहिया अस्पताल लखनऊ में जज को ठीक इलाज नहीं मिल पाने की वजह से उनकी मृत्यु हुई। 23 अप्रैल को सुबह लोहिया जस्टिस वी के श्रीवास्तव लाए गए थे। रात में हालत बिगड़ने पर पीजीआई भेजा गया था। वक्त रहते पीजीआई पहुंचते तो बच सकते थे। जब हालत बिगड़ी तब पीजीआई शिफ्ट किया गया। इसी वजह से अब हाईकोर्ट में सरकार से इस मामलें पर जवाब दाखिल करने को कहा गया है। पूरे ट्रीटमेंट का ब्योरा तलब करने को कहा गया है। 

ALSO READ -  #INDIA_CHINA कोर कमांडर स्तरीय बैठक के 10वें दौर पर जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति

You May Also Like

+ There are no comments

Add yours