Download (7)

इलाहाबाद HC ने सरकार से जज वीके श्रीवास्तव की मौत पर किया जवाब तलब 

आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इलाहबाद हाईकोर्ट जज वीके श्रीवास्तव के कोरोना इलाज में हुई लापरवाही पर सरकार से जवाब माँगा है। असल में बीते २३ अप्रैल को स्वर्गीय जज वीके श्रीवास्तव  राजधानी के लोहिया संस्थान में लाये गए थे।

हाईकोर्ट के जज के इलाज में लापरवाही का आरोप हैं। हाईकोर्ट ने सरकार से शपथ पत्र मांगा हैं। पूरे ट्रीटमेंट का ब्योरा तलब करने को कहा गया है। आरोप है कि लोहिया अस्पताल लखनऊ में जज को ठीक इलाज नहीं मिल पाने की वजह से उनकी मृत्यु हुई। 23 अप्रैल को सुबह लोहिया जस्टिस वी के श्रीवास्तव लाए गए थे। रात में हालत बिगड़ने पर पीजीआई भेजा गया था। वक्त रहते पीजीआई पहुंचते तो बच सकते थे। जब हालत बिगड़ी तब पीजीआई शिफ्ट किया गया। इसी वजह से अब हाईकोर्ट में सरकार से इस मामलें पर जवाब दाखिल करने को कहा गया है। पूरे ट्रीटमेंट का ब्योरा तलब करने को कहा गया है। 

ALSO READ -  कांग्रेस, टीएमसी समेत कई दलों ने एमपीलैड कोष बहाल करने की मांग की-
Translate »
Scroll to Top