माघ मेले में आए विदेशी,आध्यात्म की तरफ आकर्षित हो रहे हैं-

माघ मेले में आए विदेशी,आध्यात्म की तरफ आकर्षित हो रहे हैं-

इस बार माघ मेला महज 675 हेक्टेयर क्षेत्र में लगाया गया है, 36 स्नान घाटों पर डुबकी लगाने की व्यवस्था की गई है-

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश : कोरोना काल में यह देश का सबसे बड़ा मेला है। इसमें लाखों श्रद्धालु संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाएंगे। इस बार मेले में हर श्रद्धालु को अपनी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट लानी होगी। घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्नान की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा और संक्रमण के खतरे को देखते हुए महिला हेल्प डेस्क और कोरोना हेल्प डेस्क बनाई गई है।

प्रयागराज के माघ मेले में आए विदेशी आध्यात्म की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

एक विदेशी महिला ने बताया, “हमने अमेरिका में सुख सुविधा का जीवन छोड़ दिया है। हम यहां एक बार खाना खाते हैं, टेंट में सोते हैं, और ध्यान करते हैं। यहां सुख सुविधा नहीं है फिर भी बहुत आनंद है।”

ALSO READ -  भारत ने हिमालय में जैविक बाजरा पैदा कर डेनमार्क को शुरू किया निर्यात-
Translate »
Scroll to Top