इस माह की बुद्ध पूर्णिमा के दिन लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण

Estimated read time 0 min read

इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई को वैशाख और बुद्ध पूर्णिमा के दिन लगेगा। ज्योतिषों की मानें तो इस बार का चंद्र ग्रहण उपछाया ग्रहण होगा. उपछाया होने के कारण इस ग्रहण के धार्मिक प्रभाव नहीं पड़ेगा. वैशाख पूर्णिमा के दिन लगने वाले इस चंद्र ग्रहण का विशेष महत्व माना जाता है। इस ग्रहण का प्रभाव वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र वालों पर सबसे ज्यादा पड़ेगा।

इस साल कुल 2 चंद्र ग्रहण लगेंगे, साल का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई को लगेगा, जबकि दूसरा 19 नवंबर 2021 को लगेगा। 19 नवंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण आंशिक ग्रहण होगा।यह चंद्र ग्रहण 26 मई को दोपहर 2:17 बजे शुरू होगा और शाम 7:19 बजे पर खत्म होगा. इस ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे होगी। साल का पहला चंद्र ग्रहण अमेरिका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया और ऑस्ट्रेलिया के कुछ इलाको में यह पूर्ण रूप से दिखाई देगा। लेकिन भारत में ये उपछाया की तरह दिखाई देगा।

ALSO READ -  लम्बे इंतज़ार के बाद आज लांच हुई मेड इन इंडिया 'जीप रैंगलर एसयूवी'

You May Also Like