Amarnath Yatra Will Start From June 28

इस वर्ष 28 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा,श्राइन बोर्ड की बैठक में लिया गया फैसला

जम्मू : 2021 वार्षिक अमरनाथ यात्रा इस साल 28 जून से शुरू होगी और परंपरा के अनुसार 22 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि यहां राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की 40वीं बैठक में यह फैसला लिया गया.और बताया कि 37 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में ‘पंजाब नेशनल बैंक’, ‘जम्मू-कश्मीर बैंक’ और ‘यस बैंक’ की 446 चयनित शाखाओं में एक अप्रैल को पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी.

पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के चलते कुछ साधुओं ने ही यात्रा की थी जबकि साल 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से तीन दिन पहले, यानी दो अगस्त को ”आतंकवाद के खतरे” के मद्देनजर यात्रा को बीच में ही रोक दिया गया था. और उस साल में 3.42 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा में हिमलिंग के दर्शन किये थे. पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद ही श्रद्धालुगण यात्रा पर जा सकेंगे . प्रसाशन को निर्देश दे दिए गए है की यात्रियों की सुरक्षा और कोरोना की जांच हेतु तैयारियों को समय से पहले पूरा किया जाए , जिससे की किसी भी श्रद्धालु को कोई समस्या का सामना न करना पड़े .

ALSO READ -  सुजीत पांडेय हत्या काण्ड में 6 आरोपियों के खिलाफ हुई कार्यवाही 
Translate »
Scroll to Top