उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत की सोशल मीडिया में जमकर हो रही है आलोचना, कल दिया था महिलाओं के पहनावे पर बेतुका बयान

tsr 1 e1616058578699

उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत महिलाओं के खिलाफ दिये गये बयान के बाद महिलाओं के निशाने पर हैं. कल उन्होंने कहा था कि ‘फटी जींस पहनकर महिला कैसी संस्कृति को जन्म देंगी और बच्चों को कैसे संस्कार देंगीं’. अब उनके इस बेतुके बयान के बाद उनके खिलाफ सोशल मीडिया में भी महिलाएं तीखी टिप्पणी कर रही हैं, तो महिला नेत्रियों ने भी उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई है. सपा सांसद जया बच्चन ने तीरथ सिंह रावत पर हमला करते हुए कहा कि वे अपना काम करें, महिलाओं पर टिप्पणी करना बंद करें. उन्हें अभी-अभी मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली है. इस तरह की सोच ही महिलाओं के साथ रेप के लिए जिम्मेदार हैं. वहीं शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्‌वीट कर और संसद में भी इस मसले को उठाया. उन्होंने तीरथ सिंह रावत से कहा कि मुख्यमंत्री जी सोच बदलिए तभी देश बदलेगा. देश की संस्कृति और संस्कार पर उन पुरुषों की सोच से फर्क पड़ता है, जो महिलाओं को बैठकर जज करते हैं.

imgonline com ua twotoone DcW56tEzOtMPnG 1

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्‌वीट कर तीरथ सिंह रावत को बेशर्म और फटे दिमाग का बता दिया है. टीमएसी सांसद ने ट्‌वीट किया है कि आप एक राज्य को चलाते हैं और इतनी घटिया और निम्न स्तर की सोच रखते हैं. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने भी तीरथ सिंह रावत पर हमला बोला और कहा कि अपनी सोच बदलें. नव्या ने अपनी एक तसवीर शेयर की जिसमें उसने रिप्‍ड जींस पहन रखा है और लिखा है कि मैं इसे पहनकर गर्व महसूस करती हूं. वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने शार्ट्‌स में अपनी तसवीर शेयर करते हुए कहा कि रेप इसलिए नहीं होते कि महिलाएं छोटे कपड़े पहनती हैं बल्कि तीरथ सिंह रावत जिस तरह की सोच का प्रसार कर रहे हैं वैसी सोच के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं.अभिनेत्री गुल पनाग ने भी अपना विरोध जताते हुए अपनी और अपनी बेटी की तसवीर रिप्ड जींस में शेयर की. सोशल मीडिया में भी तीरथ सिंह रावत पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

ALSO READ -  दिल्ली विधानसभा में यूपी के किसान नेताओं से मिले केजरीवाल, 28 फरवरी को मेरठ में किसान महापंचायत को करेंगे सम्बोधित
Translate »