उत्तर प्रदेश किसानों की राह आसान बनायेगें सीएम योगी,गांव के पास ही खोले जायेगें हाट और बाजार

लखनऊ। किसानों की समस्याओं पर विचार करके यूपी गवर्मेंट उनके लिए राह आसान बनाने में लगी है।जिस कड़ी में योगी सरकार गांव के पास ही हाट और बाजार खुलवा रही हैं। जिसकी सहायता से किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए शहर के बाजार तक का रुख न करना पड़े। योगी सरकार के निर्देश पर मंडी परिषद प्रदेश भर में 53 ग्रामीण हाट और बाजार तैयार कर चुका है। करोड़ों की लागत से बन रहे इन ग्रामीण बाजारों में किसानों की हर जरुरत मंद चीज़ शामिल होगी। 

प्रदेश के किसानों को व्यापार से जोड़ कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। किसान अपने खेतों की पैदावार को गांव के पास में ही उपलब्ध हाट, बाजार में बेहतर कीमतों पर ेबचेंगें। इन बाजारों से किसान अपनी जरूरत की चीजें खरीद भी सकेंगे। गांव के पास बाजार उपलब्ध हो जाने से किसानों को दूर की मंडी तक अपने उत्पाद ले जाने का खर्च भी काफी कम हो जाएगा, ग्रामीण बाजार मिल जाने से किसानों के समय की बचत भी हो सकेगी। किसान इन बाजारों में सब्जी, अनाज और फल समेत सभी तरह की फसल बेच सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में तैयार हो रहे इन बाजारों में बारिश और धूप से बचाव की सुविधा के साथ पेय जल, शौचालय, सड़क और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सरकार स्थानीय अधिकारियों के स्तर से किसानों को मिल रही सुविधाओं की निगरानी करेगी।

ALSO READ -  फर्जी सिविल जज गिरफ्तार, लोगो पर धौस जमा करती थी उगाही-
Translate »