उन्नाव घटना: बुआ भतीजी के पोस्टमार्टम में नहीं मिला कोई सुराग, कानपुर में भर्ती लड़की की हालत नाज़ुक  

कानपुर, ग़ौरतलब है कि उन्नाव के असोहा थानाक्षेत्र के गांव में बुआ-भतीजी की मौत व एक किशोरी के गंभीर घायल होने की घटना ने सभी जगह दहशत और दुःख का माहौल बन गया है। घटना के बाद से ही रात भर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर डटे हुए है और काफी तथ्य बाहर निकालें हैं। आज सुबह बसपा और सपा के नेताओं ने पीड़ित पक्ष के घर के बाहर धरना दिया। पुलिस की पूछताछ के बाद छोड़े गए पीड़ित पिता को धरना स्थल से हटाने जाने पर सपाइयों ने हंगामा किया। मृत महिलाओं के पोस्टमार्टम शवों को लाने से पहले प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये है।लेकिन अन्य अस्पताल में भर्ती किशोरी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

download 96

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उन्नाव में दो बहनों की मौत पर दुख प्रकट करते हुए सजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘यूपी के उन्नाव जिले में तीन दलित बहनों में से दो की खेत में कल हुई रहस्मय मौत व एक की हालत नाजुक होने की घटना अति-गंभीर व अति-दुखद। 

ALSO READ -  शीर्ष न्यायलय संविधान पीठ का फैसला: SARFAESI एक्ट सहकारी बैंकों पर भी लागू-
Translate »