#एएनएम को गॉव भेजकर 20 लोगों को लगवाई कोरोना वैक्सीन,  लोगों में मचा हड़कंप 

#एएनएम को गॉव भेजकर 20 लोगों को लगवाई कोरोना वैक्सीन,  लोगों में मचा हड़कंप 

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले के एक गॉव से बहुत ही संजीदा मामला सामने आया है। यहाँ एक स्वास्थ्य कर्मचारी एएनएम को भेजकर कोरोना वैक्सीन लगवाने का मामला आया है। ख़बरों के मुताबिक़ इस खबर के बाद  हड़कंप मच गया है। सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। इसके साथ ही गांव जाकर टीका लगाने वाली एएनएम की संविदा समाप्त करने की संस्तुति की गई। इस पूरे प्रकरण की जांच एसीएमओ को तुरंत दे दी गई है।  जिसकी जांच शुरू हो गई है।

सूत्रों की मानें तो सीएचसी रामनगर में तैनात अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित पर आरोप है कि उन्होंने कोविड नियमों को दरकिनार करते हुए बीते बुधवार को एएनएम को सैदनपुर गांव भेजकर कई लोगों को कोरोना का टीका लगवा दिया। इस बात को विभाग के अधिकारियों द्वारा काफी समय तक दबाया गया।  सूचना डीएम और सीएमओ तक पहुंचने पर हड़कंप मचा तो कार्रवाई करनी पड़ी। एएनएम नसीम सुल्ताना का कहना है कि वह सीएचसी अधीक्षक के कहने पर सैदनपुर गांव में टीका लगाने के लिए गई थी। गांव में 20 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है।

ALSO READ -  सावन का प्रथम सोमवार, सभी जुटे महादेव की आराधना में, योगी समते कई ने दी बधाई-
Translate »
Scroll to Top