एचसीसीबी के सात नये रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स शुरू.

एचसीसीबी के सात नये रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स शुरू.

नयी दिल्ली: भारत की प्रमुख एफएमसीजी कम्पनियों में शुमार, हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस (एचसीसीबी) ने कोरोना महामारी के दौरान एक महत्वपूर्ण काम को अंजाम देते हुए सफलतापूर्वक सात नए रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को प्रारम्भ किया।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

कम्पनी की विभिन्न फैक्ट्रीज में इंस्टॉल किये गए ये प्रोजेक्ट्स, 2.35 करोड़ यूनिट्स की बिजली को साधन के तौर पर प्राप्त करने के हिसाब से डिजाइन किए गए हैं। यह कार्य विभिन्न राज्यों की ग्रिडस के जरिये पर्चेस पावर एग्रीमेंट (पीपीए) के साथ किया गया है। सौर, वायु तथा जैव ईंधन (बायोमास) द्वारा ऊर्जा प्राप्त करने वाले ये रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स, प्रति वर्ष करीब दो लाख टन्स कार्बन उत्सर्जन घटाने में कामयाब होंगे। इस तरह अब एचसीसीबी में रिन्यूएबल एनर्जी (नवीनीकरण ऊर्जा) संसाधनों से प्राप्त होने वाली कुल वार्षिक ऊर्जा में बढ़ोत्तरी हुई है। वर्ष 2019 के सात करोड़ मिलियन यूनिट्स की तुलना में यह इस वर्ष 9.3 करोड़ यूनिट्स पर पहुंच गई है।

ALSO READ -  अप्रैल से CB 350 बाइक होगी महंगी,Royal Enfield 350 से टक्कर 
Translate »
Scroll to Top