एमएलसी एके शर्मा ने मोदी और सीएम योगी से की मुलाकात,क्या मंत्रिमंडल विस्तार का है संकेत ?

एमएलसी एके शर्मा ने मोदी और सीएम योगी से की मुलाकात,क्या मंत्रिमंडल विस्तार का है संकेत ?

राज्य मंत्रिमंडल में अदलाबदली की अटकले शुरू हो चुकी हैं। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण पर  काशी मॉडल की तारीफ उसके ठीक बाद  एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल में कई जगहें पहले से रिक्त होने की खबरे हैं .

राज्य में मांतिमंडल में अदलाबदली खबरे तबसे आ रही है जबसेराजनेता बने अरविंद कुमार शर्मा ने यूपी में दस्तक दी। पर, पंचायत चुनाव से पहले मंत्रिमंडल से हटाए जाने वाले लोगों की नाराजगी के अनुमान से यह आगे बढ़ गया। कोविड की दूसरी लहर ने इसे और लंबा खींचा। अब पंचायत चुनाव के अप्रत्याशित नतीजे व महामारी के दौरान शासकीय कार्यप्रणाली ने संगठन से लेकर सरकार तक हर स्तर पर खामियां सामने ला दी हैं।

आपको बतादें कि विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बाकी है। खामियों को दुरुस्त करने के लिए प्रशासनिक से लेकर सियासी समीकरण दुरुस्त करने का इससे सही वक्त नहीं हो सकता है। सूत्रों से खबरे है कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को खुले तौर पर कोविड संक्रमण के नियंत्रण को लेकर काशी मॉडल की तारीफ की है। कहा कि काशी मॉडल न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश में रोल मॉडल के रूप में देखा जा रहा है। यह एक महत्वपूर्ण संकेत है।काशी की तारीफ़ पर काफी कुछ साफ़ होता नज़र आ रहा है .की एमएलसी ए के शर्मा जल्द अपनी गद्दी बना सकतें हैं .

ALSO READ -  'न्याय को हमेशा काले गाउन और विस्तृत तर्कों की आवश्यकता नहीं होती, भविष्य मध्यस्थता का है': जस्टिस रमना
Translate »
Scroll to Top