एमजी मोटर्स ने अपनी एसयूवी ग्लॉस्टर की कीमत 80,000 तक बढ़ाई

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली : भारतीय कार बाज़ार में एमजी मोटर्स ने अपनी एसयूवी गाड़ी ‘ग्लॉस्टर’ की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। एमजी मोटर्स ने यह एसयूवी अक्टूबर महीने में लांच की थी और उस समय इसकी कीमत 29 लाख रूपए से 36 लाख रूपए के बीच रखी थी और अब इसकी कीमतों में 80,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है। लेकिन इसके बेस मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है । कंपनी ने कहा है कि भारतीय कार बाजार में अपनी पकड़ मज़बूत करने के लिए हमने अपनी इस एसयूवी में कई बदलाव किये है और इन्ही बदलाव के कारण इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है।

ग्लॉस्टर में दो इंजन ऑप्शन आते है , जिसमे 215bhp 2.0 लीटर 4 सिलिंडर वाला टर्बो डीजल इंजन और 161 bhp 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है । कंपनी ने इस गाड़ी में मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं दिया है , इसमें सिर्फ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ही दिया गया है । एमजी ग्लॉस्टर का टॉप वेरियंट अडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस है, जिसमें फॉरवर्ड कोलीसन वॉर्निंग सिस्टम, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, पार्क असिस्ट, सहित कई अन्य फीचर्स शामिल है।

ALSO READ -  बांग्लादेश सीमा पर पकड़े गए चीनी नागरिक ने किये कई खुलासे-

You May Also Like