एमटीएनएल दफ्तर के पास भीषण लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर 

fire 21563817389814

पूर्वी दिल्ली में स्थित  दिलशाद गार्डन औद्योगिक इलाके में आज सुबह बहुचर्चित कम्पनी एमटीएनएल के दफ्तर के अस सुबह सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है।  घटना की सूचना सुबह 8.36 बजे दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद अब तक 25 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुटी हैं। लेकिन आग इतनी तेज़ी से फैल रही है की उसपर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है।
आपको बतादें कि एमटीएनएल का ऑफिस दिलशाद गार्डन के दामोदर पार्क में स्थित है और इसके ऑफिस के कुछ ही दूरी पर ये आगजनी का हादसा हुआ है। आसपास का पूरा आसमान धुएं से काला हो गया है। दमकल विभाग लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहा है।


हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि यह फैक्टरी किस चीज की है और यहां आग कैसे लगी। अभी इस बात की भी जानकारी नहीं मिल पायी है। अभी यह जानकरी भी नहीं मिली है की ीोस घटना में कितना नुक्सान हो गया है। 

ALSO READ -  आज का दिन 05 जून समय के इतिहास में-
Translate »