एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया नया फीचर “इंडस्ट्री फर्स्ट फीचर”

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली : टेलीकॉम एयरटेल ने अपने यूज़र्स को साइबर क्राइम से सतर्क रहने के चेतावनी दी है। एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्ठल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि कोरोना के कारण के बीच देश के कई जगह लॉकडाउन लगने की वजह से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में बढ़ोत्तरी हुई है। लेकिन इस महामारी में साइबर क्राइम भी उतना ही तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी ने अपने ग्राहकों को इस ठगी से बचाने के लिए एक नया फ़ीचर “इंडस्ट्री फर्स्ट फीचर” शुरू किया है जो किसी भी प्रकार के ऑनलाइन ठगी के डर के बिना सिक्योर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने में सहायता करेगा।

उन्होंने कहा कि साइबर क्रिमिनल्स की ठगी से सुरक्षित करने यह फ़ीचर लॉन्च किया है। सीईओ ने एयरटेल ग्राहकों को भेजे गए एक ई-मेल के जरिए ऑनलाइन ठगी के तौर-तरीकों का जिक्र किया है और डिजिटल पेमेंट के मामले में ठगी करने वालों की ओर ध्यान दिलाया है।

ALSO READ -  कांट्रैक्‍ट फार्मिंग के खिलाफ अब आंदोलन क्यों जबकि पंजाब में 2006 से लागू है ये एक्‍ट -

You May Also Like