एयरटेल लाया है अपने यूज़र्स के लिए फ्री डेटा ऑफर,6 जीबी तक मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा

air e1622456850484

नई दिल्ली : टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए ज़बरदस्त ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर में ग्राहक फ्री डेटा का फायदा उठा सकते हैं ,इस ऑफर के तहत ग्राहक को रिचार्ज करने पर फ्री डाटा मिलेगा , कंपनी ने बताया कि यह फ्री डेटा ग्राहक के अकाउंट में सीधे ही क्रेडिट हो जाएगा , जिससे कि उसके अकाउंट में एक्स्ट्रा डाटा मिल जाएगा।

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को कम से कम 219 रूपए का रिचार्ज करना होगा। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है ,और इसमें आपको एक्स्ट्रा २ जीबी डेटा मिलेगा , तो वहीं 399 वाले प्लान में यूज़र्स को 4 जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा और इस 399 वाले प्लान की वैधता 56 दिन है , और 598 वाले प्लान में ग्राहक को 6 जीबी एक्स्ट्रा एयरटेल लाया है अपने यूज़र्स के लिए फ्री डेटा ऑफर,6 जीबी तक मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा, इस प्लान की वैधता 84 दिन है। कंपनी ने बताया की यूज़र्स को यह डेटा कूपन के रूप में मिलेगा। इस ऑफर का लाभ लेने लेने केलिए यूज़र्स को अपने मोबाइल में एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करनी होगी , जो कि कंपनी की ऑफिशिअल ऐप है और इस ऐप के द्वारा ही रिचार्ज करना होगा, और रिचार्ज के बाद ऐप के माय कूपन सेक्शन फ्री एयरटेल लाया है अपने यूज़र्स के लिए फ्री डेटा ऑफर,6 जीबी तक मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा कूपन को रिडीम करना होगा।

ALSO READ -  सुप्रीम कोर्ट: मध्यस्थता- किसी पक्ष को धारा 37 के तहत मध्यस्थता अवार्ड को रद्द करने के लिए अतिरिक्त आधार उठाने से प्रतिबंधित नहीं किया गया है-
Translate »