एयरलाइन कंपनी ‘गो एयर’ ने बदला अपना नाम,जानिए क्या है री-ब्रांडिंग की वजह

goair e1620993048512

नई दिल्ली : वाडिया ग्रुप ने अपनी एयरलाइन कंपनी गो एयर का नाम बदलने की घोषणा की है। कंपनी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि ‘गो एयर’ का नाम बदलकर ‘गो फर्स्ट’ कर दिया गया है । साथ ही कंपनी ने बताया कि हमारा फोकस अब यूएलसीसी यानी अल्ट्रा लो कॉस्ट कॅरियर पर है।
कंपनी ने ट्वीट कर बताया है कि चाहे वह आपकी सुरक्षा हो, आपका समय हो, या आपकी सहूलियत हो – ‘गो एयर’ अपने ग्राहकों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखेगी , अल्ट्रा-लो-कॉस्ट किराये की उड़ान पर बेड़े के लाभों का अनुभव करें, ताकि आपकी यात्राओं में कोई रुकावट न आये।

हम आपको जल्द ही अपनी फ्लाइट में बोर्ड करते हुए देखना चाहते है !साथ ही कंपनी पब्लिक इश्यू लाकर मार्केट से 3600 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी ने सेबी के पास ज़रूरी दस्तावेज भी जमा कराये हैं।

ALSO READ -  हिं. वि. अधि., 1955 की धारा 13बी के तहत आपसी सहमति से तलाक देने के लिए पति और पत्नी के बीच गंभीर विवाद का होना कोई शर्त नहीं - छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट
Translate »