एलआईसी ने ग्राहकों के लिए पेश की अपनी नयी पॉलिसी ‘बचत प्लस’, आइये जानते है क्या ख़ास है इस पॉलिसी में

Bachat Plus Featured image e1615977323735

नईदिल्ली : भारतीय जीवन बीमा निगम ने नयी योजना बचत प्लस पेश की है. इस योजना की खासियत यह है कि इसमें सुरक्षा के साथ बचत की भी सुविधा है. एलआईसी की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि प्लान पांच साल में मैच्योर होगा अगर उस दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजनों को मैच्योरिटी से पहले पूरा पैसा दिया जायेगा.

एलआईसी ने पॉलिसी के बारे में बताया कि यह पांच साल तक के लिए है. मैच्योरिटी के समय पॉलिसीधारक अगर जीवित हो तो उसे एक मुश्त राशि प्रदान की जायेगी. इसमें डेथ पर सम एश्योर्ड चुनने का विकल्प दोनों सिंगल प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट तरीकों के लिए मिलता है. अगर पॉलिसीधारक की मौत पॉलिसी के पूरे होने के बाद हो जाती है, लेकिन निर्धारित मैच्योरिटी की तारीख से पहले, तो डेथ पर सम एश्योर्ड लॉयल्टी एडिशन के साथ भुगतान किया जायेगा.बचत प्लस स्कीम में न्यूनतम एक लाख रुपये की पॉलिसी ली जा सकती है. हालांकि अधिकतम राशि की कोई सीमा तय नहीं की गयी है. इस स्कीम में लोन की सुविधा भी दी गयी है.

ALSO READ -  ED ने U.B.L. के 5,600 करोड़ रुपये के शेयर वसूली अधिकारी के DEMAT में किए ट्रांसफर -
Translate »