ओडिसा में चक्रवाती तूफ़ान यास का तांडव ज़ारी,भद्रक और धामरा जिलें में सबसे ज्यादा नुक्सान

Estimated read time 1 min read

ओडिशा/ बंगाल : बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यास बहुत तेजी से ओडिशा और बंगाल में तबाही मचाने के बाद आगे बढ़ रहा है,और अब यह चक्रवाती तूफ़ान ओडिशा के दक्षिण तट बालासोर में टकराने वाला है। तो वहीं ओडिशा के धामरा में चक्रवात ‘यास’ की वजह से कई पेड़ गिर जाने के कारण रास्ते बंद हो गए हैं, चेतावनी के बाद ही एनडीआरएफ की टीमों ने सक्रियता दिखते हुए तटीय इलाके खाली करवा लिए थे , और दमकल की टीम भी राहत कार्यों में लगी है. पेड़ों को रास्ते से हटाया जा रहा है। और भद्रक जिलें में तूफ़ान यास का क़हर अभी ज़ारी है ,इस जिलें में सबसे ज्यादा नुक्सान होने की संभावना है , जगह जगह सड़के बारिश और पेड़ों के गिरने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है ,मार्ग अवरुद्ध होने के कारण आवाजाही पूरी तरह से बंद है। फिलहाल अभी चक्रवाती तूफ़ान के कारण किसी के मरने की ख़बरें नहीं मिली हैं।

ओडिसा और बंगाल में एनडीआरएफ की 100 से ज्यादा टीमें तैनात हैं , जिन्होंने सतर्कता के साथ दोनों राज्यों के तटीय इलाकों से करीब 12 लाख लोगों को पहले ही स्थानांतरित कर दिया था। लेकिन तूफ़ान से हुई तबाही और सड़कें टूट जाने की वजह से राहत और बचाव कार्यो में काफी दिक्कतें आ रही हैं। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि तूफ़ान की रफ़्तार पहले से थोड़ी कम हुई है ,लेकिन अब यह धीरे धीरे बिहार और झारखण्ड की ओर बढ़ रहा है।

You May Also Like