कल से शुरू हो रही है जेईई मेन्स परीक्षा , जानें इस बार क्या हैं दिशा निर्देश

Estimated read time 1 min read

नईदिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित जेईई मेन्स मार्च की परीक्षा 16 मार्च से शुरू हो रही है. देशभर के इंजिनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए तैयारी कर रहे छात्रों के लिए पहले सेशन की ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी भी एनटीए ने कर ली है और इसे लेकर गाइडलाइन्स जारी किया है. परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिये गए हैं. वहीं प्रवेश पत्र के साथ अपना एक पहचान-पत्र भी परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना अनिवार्य है.एनटीए के गाइडलाइन्स के अनुसार, 16 मार्च से आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने के तय समय से दो घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है. उन्हें इस दौरान परीक्षा से जुड़ी जरुरी जानकारी दी जायेगी. अगर वो समय पर रिपोर्ट नहीं कर पायेंगे तो कोई भी सुनवाई नहीं की जायेगी .


वहीं इस बार कपड़ों से लेकर जूतों तक के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. अभ्यर्थियों को मोटे तलवों वाले जूते और बड़े बटन वाले कपड़ों की अनुमति नहीं दी गयी है. परीक्षार्थी को सिर पर टोपी या दुपट्टा रखने की अनुमति नहीं है. एनटीए ने कहा है कि यदि आप धार्मिक कारणों से कुछ पहनते हैं तो, गेट बंद करने के समय से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच तक अधिकारियों को सूचित करें.घड़ी पहन कर परीक्षा केंद्र पर जाना मना है.परीक्षा के दौरान धूप का चश्मा या काले चश्मे पहनने की अनुमति नहीं दी जायेगी. सेंटर पर मास्क, दस्ताने पहन कर जाना होगा साथ में एक पारदर्शी बोतल में पानी लाना होगा. साथ ही पारदर्शी बॉलपॉइंट पेन लेकर ही जायें.

You May Also Like