कल से शुरू होगा IPL, पूरे टूर्नामेंट में होंगे 10 हजार टेस्ट

कल से शुरू होगा IPL, पूरे टूर्नामेंट में होंगे 10 हजार टेस्ट

नई दिल्ली : कोरोना के तेज़ी से सामने आ रहे मामलों के बाद कल शुरू होने जा रहे आईपीएल को लिए ब्रॉडकॉस्टरों के बायो सिक्योर बबल को काफी लंबा और बेहद कड़ा बनाया गया है। पूरे आईपीएल में अगर क्रिकेटरों के सबसे नजदीक कोई रहेगा तो वह ब्रॉडकॉस्टर टीम होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए पूरे टूर्नामेंट में ब्रॉडकॉस्टिंग टीम के 10 हजार से अधिक आरटीपीसीआर टेस्ट कराए जाएंगे। आईपीएल के लिए इतना ही नहीं, बल्कि स्टार स्पोर्ट्स के सीईओ संजोग गुप्ता ने कहा है कि खुलासा करते हैं कि पूरे टूर्नामेंट में ब्रॉडकॉस्टर के एक साथ चार बायो बबल काम करेंगे। किसी को भी हल्का सा सर्दी, जुकाम होने पर भी उसे और उनके संपर्क में आने वालों को एकांतवास में डालने की व्यवस्था भी कर दी गई है।

संजोग गुप्ता ने बताया है कि क्रिकेटरों को छोड़ दें तो साढ़े सात सौ ब्रॉडकॉस्टिंग क्रू सदस्य और कमेंटेटर बायो बबल में इस वक्त हैं। आईपीएल के पहले  चरण में चार बायो बबल एक साथ चल रहे हैं। एक चेन्नई में और तीन मुंबई में। चेन्नई, मुंबई के मैचों के बाद अहमदाबाद, दिल्ली इसमें शामिल होंगे।

लेकिन मुंबई में दो बबल पूरे टूर्नामेंट चलते रहेंगे। बायो बबल में घुसने से पहले कोविड रिपोर्ट निगेटिव होनी चाहिए। इसके बाद सभी को होटल में आइसोलेट भी किया जायेगा। सात दिन एकांतवास में रखा गया।अगर बीमारी फैले भी तो ज्यादा लोगों में नहीं फैले। दिन में दो बार उपकरणों का सेनिटाइजेशन किया जा रहा है और हर तीसरे दिन टेस्ट हो रहे हैं। 

ALSO READ -  आप, कांग्रेस और सपा की राजनीति, जन्मभूमि ट्रस्ट पर आरोप मढ़ते समय एक बड़ी सच्चाई जानबूझकर छिपा ली-
Translate »
Scroll to Top