नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया नें बैंकों में सर्कुलर ज़ारी किया है , जिसमे रिजर्व बैंक ने बताया कि सर्वर अपडेशन के चलते 14 घंटे के लिए एनईएफटी सेवा को बंद रहेगी , और एनईएफटी के ज़रिये कोई भी ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया नहीं हो पायेगी। ग्राहक ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं
रिजर्व बैंक की ओर से सर्कुलर में बताया गया कि कल रविवार 23 मई को 12:01 बजे से यानी कि 22 मई की देर रात से ही 23 मई को दोपहर 02:00 बजे तक एनईएफटी सेवा बंद रहेगी। जिसके चलते ऑनलाइन ट्रांसक्शन सेवाएं 14 घंटों के लिए बाधित रहेंगी। और सर्वर अपडेशन के बाद इस सेवको पुनः शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि व्यापारी वर्ग एनईएफटी सेवा का सबसे ज्यादा प्रयोग करते हैं, लेकिन रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण एनईएफटी सेवा के बंद रहने से कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा।